Header Ads

Story Build up




याद है तुम्हें वो नैनीताल की ठंडी
झील  के किनारे के वो पत्थर
जिन पर बैठ कर नैना देवी साफ़ दिखाई देती थी
लेकिन घंटियों की आवाज़ नहीं सुनाई आती थी
सर्दिओं के दिनों मैं भूटीया पड़ाव की पीछे की गली मैं छुप छुपा के सीग्रेटे पीना
दाज्यू से दर जो लगता था ,अब भी लगता है
अब तो बहुत वक़्त हो गया
क्या अब भी वहाँ वो लोग आते होंगे ?
जाने क्या करते होंगे
शायद बातें करते होंगे आपस मैं ,
कुछ मेरी कुछ तुम्हारी ,
कुछ खाली कप , और ठंडी चाय की .


No comments

Powered by Blogger.